COVID-19 Vaccine: अमिताभ बच्चन ने फैमिली संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, इस कारण अभिषेक को नहीं लगी वैक्सीन

इस वक्त पूरा देश एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ रहा है। रोजाना हजारों लोग इसका शिकार हो रहे हैं। पिछले दिनों कई सेलेब्स भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। इस​ लिस्ट में कई बड़े नाम जैसे  सतीश कौशि​क, बप्पी लहरी, मिलिंद सोमन, रणबीर कपूर,  आमिर खान, मनोज बाजपेयी, आलिया भट्ट तक शामिल हो चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार स्टार्स इसकी वैक्सीन भी लगवा रहे हैं। हाल ही में जहां राकेश रोशन, सतीश शाह, सालमान खान, संजय दत्त, सैफ अली खान, धर्मेंद्र, परेश रावल जैसे सितरों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। वहीं आब महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। उन्होंने गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाया है।  वैक्सीन की पहली डोज लेने की जानकारी अमिताभ ने ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- ‘लग गई है इस दोपहरी…सब ठीक है।’ वहीं अपने ब्लॉग में भी महानायक ने इस कोरोना वैक्सीन के एक्सपीरियंस के बारे में डिटेल में बातया है। ब्लॉग में उन्होंने लिखा हैं कि कल परिवार के साथ कोविड टेस्ट करवाया था। रिजल्ट भी आ गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए हम सबने वैक्सीन ले ही है। बस अभिषेक ने अभी ये वैक्सीन नहीं ली है। वो अभी कही और हैं, जल्दी लगवा लेंगे। बिग बी का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि पिछले साल बिग बी के घर में कोरोना का कहर देखने को मिला था। महानायक सहित अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय बच्चन और अराध्या बच्चन कोरोना वायरस का शिकार हो गए थे। सभी कुछ दिनों तक अस्पताल में भी भर्ती थे और अपना इलाज करवा कर वापस घर आए थे।

आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन से पहले धर्मेंद्र, सतीश शाह, जॉनी लीवर, जितेंद्र, हेमा मालिनी, सलमान खान जैसे दिग्गजों को कोरोना का टीका लग चुका है। जिसकी जानकरी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी।