Good Friday 2021: आज गुड फ्राइडे के दिन अपने दोस्तों और परिजनों को कुछ इस तरह दें प्रभु यीशु मसीह के संदेश

Happy Good Friday 2021: ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का दिन सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होता है। इस दिन ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह को याद करते हैं। इस दिन को गुड फ्राइडे, होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे भी कहा जाता है। इस बार गुड फ्राइडे 2 अप्रैल यानी आज मनाया जाएगा। माना जाता है कि इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। इस दिन ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। इस दिन कई लोग उपवास भी करते हैं और चर्च में सिर्फ प्रार्थनाएं करते हैं। मान्यता है कि इस दिन ईसाई धर्म के लोग प्रभु ईशु की याद में उपवास करते हैं और उपवास करने के बाद मीठी रोटी बनाकर खाते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को गुड फ्राइडे पर प्यार भरे संदेश भेजते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस दिन संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां पढ़ें प्रभु यीशु मसीह के संदेश।

1. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने एवं

उनमें दिलचस्पी लेना शुरु कर देगा,

उस दिन से हमारी परेशानियाँ हम में दिलचस्पी लेना बंध कर देगी…

2. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,

लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें

प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है…

प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे…

3. प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,

प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,

इन्हीं फूलों को बचाने और बगीचों को सजाने,

हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया…

और मनुष्य को ईश्वरता का पाठ है पढ़ाया…

आज पवित्र दिन ये गुड फ्राइडे का है आया…

हेप्पी गुड फ्राईडे…

4. जरा-सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है

शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है

नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त

दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है

गुड फ्राइडे

5. प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर

अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद

सदा बनाए रखेंगे

गुड फ्राइडे