WBJEE 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2021) के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज आखिरी मौका है। आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि , आज यानी 2 अप्रैल, 2021 है। इसके बाद, करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपने आवेदन में सुधार नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, wbjeeb.nic.in पर जाकर अपने आवेदन में जल्द से जल्द सुधार कर लें।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन करेक्शन
ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, wbjeeb.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध WBJEE सेक्शन में प्रवेश करें। अब Correction WBJEE 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर साईन इन करें। अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इसमें जहां आवश्यकता हो, वहां संशोधन करें। संशोधन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 23 फरवरी, 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च, 2021 थी। जिसे बाद में विस्तारित कर 30 मार्च, 2021 किया गया था। वहीं, आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 31 मार्च, 2021 से विंडो ओपन की गई थी। आज, 2 अप्रैल को सुधार करने की अंतिम तिथि है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 जुलाई, 2021 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जानी है। पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पेपर 1, यानी मैथेमेटिक्स की परीक्षा ली जाएगी। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेपर 2 (फिजिक्स एंड केमिस्ट्री) की परीक्षा आयोजित होगी।