बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर भारतीय जनता पार्टी वहां पर दो चरण के मतदान के बाद भी हर मोर्चे पर पूरा जोर लगा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा के प्रचार अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बंगाल में चुनावी सभा करने के साथ ही रोड शो भी करेंगे। भाजपा के कट्टर हिंदुत्व छवि वाले नेता योगी आदित्यनाथ का बंगाल में रविवार तथा सोमवार को भी प्रचार अभियान में रहने का कार्यक्रम है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का आज हावड़ा में रोड शो है। यहां पर रोड शो के बाद वह चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से कोलकाता के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद गंगारामपुर हेलीपैड उलूबेरिया पूरबा विधानसभा क्षेत्र हावड़ा पहुंचेंगे।
यहां उनका गंगारामपुर से कालीबाड़ी तक करीब डेढ़ घंटा का रोड शो होगा। इसके बाद वह गंगारामपुर हेलीपैड उलूबेरिया पूरबा विधानसभा से रवाना होकर गुलमोहर रेलवे ग्राउंड हावड़ा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। यहां पर उनका गुलमोहर ग्राउंड से सलकिया रोड तक करीब डेढ़ घंटा का रोड शो होगा।
रोड शो के बाद उनकी डायमंड हार्बर जिले के फतेहपुर श्रीनाथ हाई स्कूल ग्राउंड में फल्ता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा होगी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की दक्षिण 24 परगना जिला के कुलतली विधानसभा में चुनावी सभा होगी।