Rajasthan Class 8 Exam 2021: राजस्थान 8वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, करें चेक

Rajasthan Class 8 Exam 2021: राजस्थान बोर्ड से आठवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। आज यानी कि 3 अप्रैल, 2021 को परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है। इसके बाद परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए जाएंगे। वहीं राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आरबीएसई (Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE) ने हाल ही में 8वीं कक्षा की परीक्षा का टाइमटेबल जारी किया था। इसके अनुसार यह परीक्षाएं 6 मई, 2021 से शुरू होंगी। पहले दिन अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार 8वीं परीक्षा 2021 की परीक्षा 6 मई से शुरू होगी और 25 मई, 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स ध्यान दें कि आरबीएसई 8 वीं परीक्षा 2021 में दिव्यांग छात्रों को परीक्षा लिखने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा।

ये है परीक्षा का पूरा शेड्यूल

6 मई 2021 – अंग्रेजी,11 मई 2021 – हिन्दी, 15 मई 2021 – गणित, 19 मई 2021 – विज्ञान, 22 मई 2021 – सामाजिक विज्ञान, 25 मई 2021 – तृतीय भाषा संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिंधी/पंजाबी/संस्कृत की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

कोरोना महामारी के दौर में परीक्षा आयोजित होने की वजह से बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को परीक्षा के निर्देशों के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार हर छात्र को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों को हाथ में ग्लव्स पहनना होगा। साथ ही अपनी हैंड सैनिटाइजर भी लाना होगा। बिना फेस मास्क के परीक्षा केंद्रों में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा हाल ही में राजस्थान बोर्ड 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी अपडेट के अनुसार 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी, वहीं 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजन किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड से कक्षा 9 और कक्षा 11 के स्टूडेंट्स वार्षिक परीक्षाओं का टाइम-टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।