योगी आदित्यनाथ के बाद केरल के कृषि मंत्री फिर से हुए कोरोना संक्रमित

एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस जानलेवा वायरस की चपेट में आम-जनता के साथ-साथ नेता, अधिकारी मुख्यमंत्री तक आ गए हैं। बीते दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संक्रमित होने के बाद आज केरल के कृषि मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हैरान करने वाली ये बात है कि कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्हें त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है। मंत्री के बेटे निरंजन कृष्ण का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

मुख्यमंत्री को अस्पताल से मिली छुट्टी

बता दें कि सुनील कुमार इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि, उस दौरान वह इस जानलेवा वायरस से ठीक हो गए थे। इस बीच कोरोना का इलाज करा रहे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। केरल विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री आठअप्रैल को संक्रमित हुए थे।