WCR Apprentice Recruitment 2021: पश्चिम मध्य रेलवे ( West Central Railway,WCR) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, प्लमबर, ब्लैकस्मिथ, वायरमैन सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 716 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट @wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उमीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल, 2021 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि आखिरी तारीख का इंतजार न करें, समय से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर दें, क्योंकि आखिरी वक्त में कई बार ऑफिशियल वेसबाइट पर लोड बढ़ने की वजह से तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
इन तिथियों का रखें ध्यान
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 26 मार्च, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 30 अप्रैल, 2021
WCR Apprentice Recruitment 2021:वैकेंसी डिटेल्स
इलेक्ट्रीशियन- 135 पोस्ट
फिटर- 102 पोस्ट
वेल्डर- 43 पोस्ट
पेंटर- 75 पोस्ट
कारपेंटर- 73 पोस्ट
मशीनिस्ट- 5 पोस्ट
टर्नर- 2 पोस्ट
लैब असिस्टेंट- 2 पोस्ट
कंप्यूटर प्रोगामिंग एंड प्रोगामिंग असिस्टेंट- 10 पोस्ट
एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, वायरमैन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 साल तक होनी चाहिए। इसके साथ ही सामान्य उम्मीदवारों को 170 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अन्य उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।