प्रदेश में मंदिर भी नहीं रहे कोरोना संकट से अछूते, कम हुए श्रद्धालु

दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से मंदिर भी अछूते नहीं रहे। जहां कभी हजारों में अन्य राज्यों से श्रद्धालु नवरात्र के दौरान मां के दर्शनों को‌ उमड़ते थे, लेकिन फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण से मंदिर सूने होने लगे।

आज सुबह चामुंडा मंदिर में कोई भी श्र‌द्धालु मंदिर नहीं दिखा। केवल पुजारी ओम व्यास ही मौजूद रहे ‌। इसी तरह बीते पूरे दिन में कुल मिलाकर छह सौ श्रृद्धालु ही मां के दर नतमस्तक हुए। वहीं मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि पहले नवरात्र के वाद श्रद्धालुओं की आमद कम है। फिर भी प्रशासन ने श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रवन्ध किए गए हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों ने खुद को भीड़ से दूर रखने के लिए कदम उठाए हैं। यहीं कारण है कि अब नवरात्रों में भी श्रद्धालुओं की कम ही अामद मंदिर पहुंच रही है।