दुनिया भर के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को शुरू करने वाले भारत में अब तक 14.19 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। बता दें कि इस अभियान ने 25 अप्रैल को सौ दिन पूरा कर लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को जानकारी दी कि अब तक देश में कुल 14,19,11,223 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।
इस अभियान के तहत 92,98,092 हेल्थकेयर वर्करों (HCWs) को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई और 60,08,236 HCWs ने दूसरी खुराक ले ली। वहीं 1,19,87,192 फ्रंटलाइन वर्करों (FLWs) ने वैक्सीन की पहली खुराक ली और 63,10,273 FLWs ने दूसरी खुराक ली। साथ ही 60 साल से अधिक उम्र वाले 4,98,72,209 बुजुर्गों को वैक्सीन की पहली खुराक और 79,23,295 बुजुर्ग लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। वहीं 45 व 60 साल से अधिक उम्र वाले 4,81,08,293 को वैक्सीन की पहली खुराक और 24,03,633 को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है। देश में अब तक दिए गए वैक्सीन में 58.7 फीसद शेयरिंग महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), गुजरात (Gujarat), पश्चिम बंगाल (West Bengal), कर्नाटक (Karnataka), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और केरल (Kerala) का है।