PSTCL Recruitment 2021: पंजाब पॉवर में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) ने लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य पदों की कुल 490 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा रविवार, 25 अप्रैल 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पीएसटीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, pstcl.org पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 17 मई 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार पीएसटीसीएल की वेबसाइट, pstcl.org पर विजिट करें और फिर भर्ती सेक्शन में जाएं जहां आज 26 अप्रैल की तिथि के साथ ही अप्लाई ऑनलाइन का लिंक एक्टिव किया गया गया है। इस लिंक पर क्लिक करके या ऊपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को दिये गये निर्देशों को पढ़कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवंटित यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 1416 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। हालांकि, एससी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में निर्धारित सीमा तक छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
ऐसे होगा चयन
पीएसटीसीएल भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। टेस्ट के अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों के लिए हो रही है भर्ती
- असिस्टेंट इंजीनियर – 49
- एकाउंट्स ऑफिसर – 7
- असिस्टेंट मैनेजर – 3
- डिविजिनल एकाउंटेंट – 10
- जूनियर इंजीनियर – 226
- टेलीफोन मेकेनिक – 15
- लोवर डिविजन क्लर्क – 180