MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल और हायर सकेंड्री की परीक्षाओं पर फैसला आज

MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री कक्षाओं समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण हो सकता है। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों, पैटर्न और मोड (ऑनलाइन/ऑफलाइन) पर निर्णय राज्य सरकार द्वारा आज 26 अप्रैल 2021 को लिया जा सकता है। राज्य सरकार में विद्यालय शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने, मीडिया खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आज एक बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2021 को रद्द किया जाने और हायर सेकेंड्री की परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के साथ-साथ, नई तारीखों, एग्जाम पैटर्न और ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजन पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में मध्य प्रदेश बोर्ड हाई परीक्षा 2021 को रद्द किये जाने पर अंतिम फैसला के साथ-साथ स्टूडेंट्स के मूल्यांकन और प्रोन्नति के लिए सीबीएसई की तरह ही इंटर्नल एसेसमेंट जैसे पद्धतियों से किये जाने पर भी फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के मामलों और रोकथाम के लिए लगाया जा रहे लॉकडाउन के मद्देनजर 10वीं परीक्षाओं को रद्द किये जाने से इन छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी राहत होगी। बैठक में अंतिम फैसला राज्य सरकार द्वारा स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपायों के मद्देनजर लिया जा सकता है।

एक माह के लिए स्थगित हैं परीक्षाएं

इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड यानि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने वर्ष 2021 की हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी), हायर सेकेंड्री (व्यावसायिक), डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन/शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाओं को एक माह के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा 14 अप्रैल 2021 को की गयी थी। बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु एवं विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित/उपस्थित होने के परिणामस्वरूप संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम के उद्देश्य से एक माह के लिए टाला गया था। बोर्ड ने इन परीक्षाओं को जून 2021 के पहले सप्ताह से शुरू किये जाने और जून में ही समाप्त किये जाने की संभावना जताई थी।

वहीं, इससे भी पहले मध्य प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षाएं 30 अप्रैल और 1 मई 2021 से आरंभ होनी थीं।