BRO Application 2021: बीआरओ में सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने सीमा सड़क विंग में विभिन्न पदों की कुल 459 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.01/2021) 18 फरवरी 2021 को जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की आवेदन का 45 दिनों के भीतर किये जाने थे। बीआरओ ने अब आवेदन जमा कराने की समय-सीमा को अब 45 दिन से बढ़ाकर 75 दिन कर दिया है। इस प्रकार उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 5 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या बढ़कर 627 हुई
बीआरओ ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने के साथ ही साथ निर्धारित भर्ती प्रक्रिया से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या को भी बढ़ा दिया है। बीआरओ द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अब कुल 627 पदों पर भर्ती की जानी हैं।
जानें आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती सेक्शन में विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराएं – कमांडेंट जीईआरएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411015।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
- ड्राफ्ट्समैन – 43 पद
- सुपरवाइजर स्टोर – 11 पद
- रेडियो मेकेनिक – 4 पद
- लैबोरेट्री असिस्टेंट – 1 पद
- मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) – 100 पद
- मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) – 150 पद
- स्टोर कीपर टेक्निकल – 318 पद