Coronavirus Haryana LIVE Updates: 11931 नए संक्रमित मिले, एक ही दिन में 84 मरीजों ने तोड़ा दम

हरियाणा में कोरोना को हराने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। राहत की बात यह कि नए संक्रमितों के बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में गंभीर मरीजों की संख्या घटने लगी है। मंगलवार को 11 हजार 931 नए संक्रमित मिले, जबकि 7184 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। फिलहाल 806 लोगों की हालत गंभीर है जिनमें 652 मरीज आक्सीजन और 154 लोग वेंटिलेटर पर हैं। पिछले 24 घंटों में 84 मरीजों की मौत भी हुई।

गुरुग्राम और हिसार में दस-दस, अंबाला में नौ, जींद और रोहतक में आठ-आठ, फतेहाबाद में सात, भिवानी में छह, करनाल में चार, सिरसा, फरीदाबाद और सोनीपत में तीन-तीन, कुरुक्षेत्र, पलवल, कैथल और नूंह में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2926 पहुंच गई है जिनमें 2584 पुरुष और 1342 महिलाएं हैं।

गत दिवस गुरुग्राम में सर्वाधिक 3684, फरीदाबाद में 1330, सोनीपत में 940, हिसार में 642, अंबाला में 332, करनाल में 725, पानीपत में 564, रोहतक में 313, पंचकूला में 253, कुरुक्षेत्र में 207, यमुनानगर में 315, सिरसा में 621, महेंद्रगढ़ में 306, भिवानी में 145, झज्जर में 218, फतेहाबाद में 219, कैथल में 325 और जींद में 561 मरीज मिले।

इसके अलावा चरखी दादरी में 47, नूंह में 37, पलवल में 60 और रेवाड़ी में 87 नए मरीज मिले। इससे पाजिटिव रेट लगातार बढ़ता हुआ 6.20 फीसद और रिकवरी रेट घटता हुआ 80.33 फीसद पर पहुंच गया है। मृत्यु दर 0.88 पर स्थिर है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर दो लाख 85 हजार 877 लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। मंगलवार को 45 हजार 198 लोगों के सैंपल लिए गए। इस दौरान 33 हजार 665 लोगों ने महामारी से बचाव के लिए टीके लगवाए। अब तक 37 लाख से अधिक लोग वैक्सीन ले चुके हैं।