महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मंगलवार को भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard,ICG) जहाज C-452 को उतारा जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिमी सीबोर्ड (Western Seaboard) के अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General) राजन बारगोत्रा (Rajan Bargotra) के हाथों इसका शुभारंभ होगा। इस जहाज को देश में डिजाइन किया गया है। सूरत के लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मेक इन इंडिया (Make in India) और आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) योजनाओं के तहत इसका निर्माण और डिजाइनिंग की गई है।
भारतीय तटरक्षक ने किया ट्वीट
ICG ने ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत के पहलों के तहत सूरत के M/s LandT द्वारा स्वदेश निर्मित भारतीय तट रक्षक जहाज C-452 को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CGC (WS) के ADG राजन बारगोत्रा के हाथों शुभारंभ किया जाएगा।’
रक्षा मंत्री ने लांच किया था दो इंटरसेप्टर नाव
इससे पहले मई माह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने गोवा में (ICGS) सचेत (Sachet) और दो अवरोधक (interceptor) नावों ( boats, IBs) C-450 और C-451 का शुभारंभ किया था। भारतीय समुद्री इतिहास में पहली बार किसी पोत का जलावतरण कोविड-19 महामारी के कठोर प्रोटोकॉल और शारीरिक दूरी जैसे तहत एहतियाती कदमों को ध्यान में रखकर डिजिटल माध्यम से किया गया।
गोवा की स्वदेशी कंपनी ने किया डिजाइन
अत्याधुनिक नौवहन और संचार उपकरणों से सुसज्जित ‘सचेत’ का निर्माण और डिजाइन स्वदेशी कंपनी गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है जो पांच अपतटीय निगरानी वाहनों में से एक है। 105 मीटर लंबा सचेत 2350 टन का है। यह करीब 50 किलोमीटर रफ्तार से 11,112 किलोमीटर तक जा सकता है। इस युद्धपोत में दो हेलीकॉप्टर, चार हाई स्पीड बोट और राहत और बचाव अभियान के लिए एक इनफ्लैटएबल बोट की व्यवस्था है। इसमें पॉल्युशन रिस्पांस उपकरण भी है जो समुद में प्रदूषण के रिसाव पर नजर रखता है।