Delhi Covid Hospital: सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में ऐसे मिलेगा दाखिला, यहां जाने पूरी प्राॅसेस

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। ऐसे हालात में दिल्ली की केजरीवाल सरकार एवं केंद्र सरकार राजधानी में बेड बढ़ाने का हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है; हालांकि यहां पर सीधे मरीज की भर्ती नहीं ली जा रही है।आइए जानते हैं यहां पर किस तरह से मरीज एडमिशन पा सकते हैं। यहां जानें पूरी प्रासेस।

छतरपुर में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कोरोना संकमित मरीज को भर्ती कराने के लिए एडमिशन प्रोटोकाल जारी किया गया है।भर्ती प्रकिया को दो कटेगरी में बांटा गया है।

1- पहली कटेगरी में मरीज को डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर (डीएसओ) के जरिये भर्ती किया जाएगा। डीएसओ सेंटर में एडमिशन के लिए बनाए गए वाट्सऐप ग्रुप पर जिन मरीजों की सूची जारी करेंगे उनको यहां भर्ती किया जाएगा। इन मरीजों की सूची डीएसओ को जिला प्रशासन व अस्पतालों से मिलती है।

2- दूसरी कैटेगरी में एडमिशन हेल्पलाइन नंबर के जरिये होगा। हेल्पलाइन नंबरों पर काल करके नीचे दिए गए फार्मेट में अपना विवरण देना है। फिर यह जानकारी संबंधित जिले के डीएसओ को दी जाएगी। असेसमेंट के बाद डीएसओ उसे सेंटर के वाट्सऐप ग्रुप पर भेजेंगे। फिर केयर सेंटर के एडमिशन इंचार्ज पात्र मरीजों को काल करके उन्हें सेंटर में भर्ती करने के लिए बुलाएंगे। वहीं, केंद्र पर सीधे पहुंचे मरीजों की रिपोर्ट व उनकी हालत देखते हुए सेंटर के डाक्टर ही यह तय करते हैं कि मरीज को यहां भर्ती करने की जरूर है या नहीं। इसमें जिला प्रशासन की कोई भूमिका नहीं होती है।

विवरण का फार्मेट

  1. नाम-
  2. उम्र-
  3. पता-
  4. मोबाइल नं.-
  5. एसपीओ-2 लेवल-
  6. पल्स रेट-
  7. कोई अन्य लक्षण (यदि हो तो)

हेल्पलाइन नंबर

  • 011- 26655547
  • 26655548
  • 26655549
  • 26655949
  • 26655969