बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपनी खास तस्वीरें और वीडियो साझा करने के अलावा सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से राय भी रखती रहती हैं। बहुत बार उन्हें अपनी राय की वजह से ट्रोल भी होना पड़ जाता है। हालांकि कंगना रनोट ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी देती रहती है, लेकिन एक बार फिर से कंगना रनोट ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए फैंस और अन्य सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील की। कंगना रनोट ने वीडियो में कहा, ‘कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग निगेटिव महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह समय निगेटिव महसूस करने का नहीं है बल्कि वैक्सीन लगवाकर पॉजिटिव रहने का है।’
इतना ही नहीं कंगना रनोट ने वीडियो में वैक्सीन लगवाए जाने के फायदे भी बताए हैं और कहा है कि वह अपने स्टाफ और परिवार के सभी लोगों को जल्द ही वैक्सीन लगवाने वाली हैं। अपनी बातों को रखते हुए कंगना रनोट ने कुछ ऐसी बातें बोल दीं जिनकी वजह से उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं। अभिनेत्री ने वीडियो में कह है कि भारत दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और कोरोना वायरस के फैलने के लिए ज्यादा जनसंख्या को जिम्मेदार बताया।
यह कहना कंगना रनोट को भारी पड़ गया और कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। Hanima नाम की यूजर ने कंगना रनोट के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कृपया अपने आप को रेबीज टीकाकरण के लिए रजिस्टर करवाएं।’ Raj Gill ने अभिनेत्री के ट्रोल करते हुए लिखा, ‘कोरोना और कंगना दो संकट हैं जिनसे भारत अभी निपट रहा है .. अभी भी कोरोना की उम्मीद है लेकिन कंगना के बारे में निश्चित नहीं है।’
DEVENDRA YADAV ने अपने कमेंट में लिखा, ‘खाली हवाबाजी मत कर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना रनोट को कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है। बात करें कंगना रनोट के वर्कफ्रंट को तो वह जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इनमें थलाइवी और धाकड़ जैसी फिल्में शामिल है। दर्शक और फैंस कंगना रनोट की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।