एक तरफ कोरोना से लोग परेशान है तो वहीं आए दिन अस्पतालों में आग लगने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। अस्पतालों में आग लगने की वजह चाहे शॉर्ट-सर्किट हो या फिर ऑक्सीजन टैंक लीक। मरीज की जान लगातार जा रही है। प्रशासन अलर्ट है, उसके बाद भी देश के किसी ना किसी अस्पताल में आग लगने की खबर हमें पढ़ने, सुनने और देखने को मिलती है।
ताजा घटना गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में लगी है। यह हादसा मध्य रात्रि का है। आग लग जाने से आईसीयू में भर्ती करीब 20 कोरोना मरीजों की जलने से मौत हो गई तथा कई जख्मी हो गए। अभी तक आग लगने की वजह भी साफ नहीं हुई है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने मुआवजे का एलान भी किया है। हमारे देश में पहले ही मरीज कोरोना से मौत हो रही है, उसके बाद अस्पतालों में आग लगने की घटना चिंता बढ़ाती है। तो आइये जानते हैं कि अबतक देश में कोरोना काल में कहां-कहा आग लग चुकी है?
सूरत में आइसीयू में आग, चार मरीजों की मौत
26 अप्रैल 2021 को इससे पहले गुजरात के सूरत मे आइसीयू में आग लग गई थी। आयुष अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर स्थित आइसीयू में शॉर्ट-सर्किट के चलते ये आग लगी थी। हालांकि, आग लगने के बाद करीब 16 मरीजों को वहां से बचाकर उन्हें अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। बेहद गंभीर रूप से बीमार चार कोविड मरीजों की मौत हो गई है। यह वह मरीज थे, जिन्हें एक निजी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में आग लगने के बाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
ऑक्सीजन टैंक लीक होने से महाराष्ट्र में 24 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के अस्पतालों में भी आग लगने की घटनाएं लगातार सुनने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल 2021 को ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे महाराष्ट्र के डा. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हुआ। इसे रोकने के लिए मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति कुछ समय के लिए रोक दी गई। इसके कारण वेंटीलेटर के सहारे चल रहे 24 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। इनमें 11 महिलाएं और इतने ही पुरुष शामिल थे।