NHM Haryana Recruitment 2021 Notification : नेशनल हेल्थ मिशन,डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी ( National Health Mission, District Health & Family Welfare Society (DHFWS), यमुनानगर, हरियाणा ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक मेडिकल ऑफिसर, जनरल फिजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, डाटा एनालिस्ट और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एनएचएम कुल 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के योग्य हैं और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nhmharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मई, 2021 की शाम 5 बजे तक है।
नेशनल हेल्थ मिशन,डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल ऑफिसर, एमओ के 2, जनरल फिजिशियन 1, रेडियोलॉजिस्ट 1, डाटा एनालिस्ट 1, स्टॉफ नर्स के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
जनरल फिजिशियन के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
डाटा एनालिस्ट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा ओ लेवल कोर्स की नॉलेज होनी चाहिए।
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग जीएनएम कोर्स होनी चाहिए।
वहीं मेडिकल ऑफिसर और जनरल फिजिशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल की उम्र होनी चाहिए।
ऐसे होगा सेलेक्शन
नेशनल हेल्थ मिशन,डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार इंटरव्यू से जुड़ी डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।