EMRS Recruitment 2021: अब 31 मई तक करें 3479 TGT, PGT और अन्य पदों के लिए आवेदन, एनटीए ने बढ़ाई अप्लीकेशन डेट

EMRS Recruitment 2021: सरकारी शिक्षक भर्ती के बड़े मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में 3479 टीचिंग पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। ईएमआरएस शिक्षक भर्ती 2021 प्रक्रिया आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन विंडो अब 31 मई 2021 तक ओपेन रहेगी। साथ ही, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत अप्लीकेशन फीस का भुगतान अब 1 जून कर पाएंगे। बता दें कि एनटीए ने इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की थी और आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई थी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार एनटीए की भर्ती वेबसाइट, recruitment.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर ईएमआरएस शिक्षक भर्ती 2021 के लिंक पर क्लिक करें और फिर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाएं और मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करें। इसके बाद आवंटित अप्लीकेशन संख्या पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

अप्लीकेशन फीस

आवेदन के समय उम्मीदवारों को पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए 1500 रुपये का और प्रिंसिपल एवं वाइस-प्रिंसिपल पदों के लिए 2000 रुपये का शुल्क भरना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 1244 पद
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – 1944 पद
  • प्रिंसिपल – 175 पद
  • वाइस प्रिंसिपल – 116 पद