SSC Stenographer Application 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा 10 अक्टूबर को जारी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा, 2020 के लिए आवदेन का कल आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से एसएससी स्टेनोग्राफर अप्लीकेशन 2020 पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे एसएससी स्टेनोग्राफर रजिस्ट्रेशन 2020 कल, 4 नवंबर की रात 11.30 बजे तक ही कर पाएंगे। वहीं, निर्धारित अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार 6 नवंबर 2020 की रात 11.30 बजे तक निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान कर पाएंगे, जबकि चालान के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। ऑफलाइन आवेदन शुल्क भुगतान के लिए चालान 8 नवंबर तक जेनरेट किये जा सकेंगे।
एसएससी स्टेनोग्राफर 2020: आवेदन से पहले जानें योग्यता
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा, 2020 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2020 को 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष है।
एसएससी स्टेनोग्राफर 2020: रिक्तियों की संख्या
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आशुलिपिक श्रेणी ‘ग’ और ‘घ’ परीक्षा, 2020 अधिसूचना के अनुसार निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में आशुलिपिक श्रेणी ‘ग’ (समूह ‘ख’ अरापत्रित) और आशुलिपिक श्रेणी ‘घ’ (समूह ‘ग’) के लिए रिक्तियों की संख्या की घोषणा बाद जारी की जाएगी। वहीं, पिछले वर्ष 2019 की परीक्षा की बात करें तो कुल 1201 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी। वर्ष 2018 की परीक्षा के लिए कुल 1464 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये
- महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए – कोई आवेदन शुल्क नहीं
- भुगतान का तरीका – भीम यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ऑफलाइन एसबीआई चालान के माध्यम से