Gold Price today : सोने की कीमतों में मंगलवार को फिर गिरावट दर्ज की गई।सुबह कारोबार के दौरान Multi commodity Exchange पर 10 ग्राम सोने की कीमत 70 रुपए घटकर 47248 रुपए चल रही थी। वहीं चांदी की कीमत में 27 रुपये की बढ़त देखी गई, जिसके बाद चांदी 69,898 रुपये प्रति किलो (Silver price today) के स्तर पर पहुंच गई है।
MCX पर यह था भाव
इससे पहले सोमवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में Gold rate 424 रुपये की तेजी के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 424 रुपये यानि 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,558 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
मार्केट में सौदे बढ़े
PTI की खबर के मुताबिक विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोने के भाव में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी में भी तेजी
कारोबारियों ने सोमवार को अपने सौदों को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 762 रुपये की तेजी के साथ 69,128 रुपये प्रति किलो हो गई। MCX में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 762 रुपये यानि 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,128 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 8,778 लॉट के लिये सौदे किये गये।
Silver में कारोबार तेज
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.16 डालर प्रति औंस हो गया।
दिल्ली में सोना चमका
वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार और रुपये के मूल्य में गिरावट से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का दाम 310 रुपये की तेजी के साथ 46,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक पिछले दिन के कारोबार में सोना 46,270 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
सोने के बराबर चढ़ी चांदी
चांदी भी 580 रुपये की तेजी के साथ 67,429 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 66,849 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,777 डालर प्रति औंस हो गया वहीं चांदी मामूली फायदे के साथ 26.06 डालर प्रति औंस पर बोली गई थी।