स्पेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूरोपीय देश में मिले 11 संक्रमित मामलों में कोरोना वायरस के वही स्ट्रेन हैं जो सबसे पहले भारत में मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डारियास ( Minister Carolina Darias) ने बताया कि हाल के दिनों में स्वास्थ्य अधिकारियों ने दो अलग अलग संक्रमण के मामलों की पहचान की है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के लिए स्पेन से मेडिकल सहायता के साथ गुरुवार को उड़ान भेजी जाएगी जिसमें ऑक्सीजन, ब्रीदिंग मशीनों के अलावा तमाम जरूरी सामान भी हैं। पिछले सप्ताह स्पेन की सरकार ने भारत की मदद के लिए सात टन मेडिकल सप्लाई के शिपमेंट को मंजूरी दी। बता दें कि भारत में अभी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण हाहाकार मचा है। न तो अस्पताल में बेड बचे हैं और न ही सांस लेने को ऑक्सीजन है साथ ही दवाओं की भी भारी किल्लत है।