टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बीते काफी वक्त से अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। श्वेता अपने दूसरे पति अभिनव कोहली संग अपने खराब रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। श्वेता और अभिनव के बीच मामला सुलझता नहीं दिख रहा है। इसी बीच श्वेता रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 में हिस्सा लेने को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए श्वेता कल यानी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन रवाना हो गईं। वहीं अब इसी बीच उनके जाते ही पति अभिनव ने वीडियो पोस्ट कर बच्चे के बारे में सवाल उठाए हैं। यहां देखें पूरा वीडियो…
अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पूरे वीडियो में वह सिर्फ अपने बच्चे को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं कि मेरा बेटा रेयांश कहा हैं। अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘श्वेता खतरों का खिलाड़ी खेलने के लिए साउथ अफ्रीका चली गई है। कुछ दिन पहले श्वेता ने मुझसे शो में जाने लिए पूछा था मैंने कहा था कोविड चल रहा है ऐसे में बच्चे को होटल के रूप में छोड़ना ठीक नहीं मैं उसका ख्याल रख सकता हूं। लेकिन कल रात और आज सुबह उनके जो वीडियो आए हैं उसमें वो साउथ अफ्रीका चली हैं खतरों का खिलाड़ी खेलने के लिए लेकिन मेरा बच्चा कहां हैं?’
अभिनव आगे कहते हैं, ‘अभी मैं पुलिस स्टेशन गया था लेकिन हमेशा की तरह ही उन्होंने मुझे कहीं और जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी में जाइए। यहां मेल कीजिए वहां मेल कीजिए। मैं अब सिर्फ अपना बच्च ढूंढ रहा हूं। होटल-होटल जाकर उसकी तस्वीर दिखा कर पूछ रहा हूं कि क्या मेरा बच्चा यहां है। वो मेरे बच्चे को छोड़कर चली गई अभी पता नहीं उसकी हालत क्या होगी।’
उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ‘न उस बच्चे की मां है साथ में न पिता है। मैं सिर्फ इस वजह से लाइव आया हूं आप सबसे अपील करने के लिए कि अगर किसी को मेरे बच्चे को बारे में कुछ पता चले तो प्लीज मुझे बताएं। मेरा बच्चा परसो रात को बीमार था। वीडियो कॉलिंग में उसका गला भी भरा हुआ था, उसकी आंखें भी सूजी हुईं थी। हो सकता है कि उसको भी कोविड हो या न हो। लेकिन श्वेता तो बच्चे को पता नहीं कहां छोड़कर साउथ अफ्रीका चली गई। पता नहीं मेरे बच्चे की तबियत कैसी हो। कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है तो वो बेटे को होटल रूम में छोड़कर केपटाउन चली गई हैं।’