Lockdown extended In Haryana: हरियाणा में तीन मई से चल रहा एक सप्ताह का लॉकडाउन सोमवार सुबह पांच बजे खत्म हो गया, लेकिन अब सख्ती और बढ़ेगी। हरियाणा सरकार ने एक सप्ताह के लिए पाबंदियां बढ़ाते हुए लॉकडाउन के बजाय इसे महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा का नाम दिया है। अब 17 मई तक नए सिरे से पाबंदियां लगाई गई हैं।
विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे। बारात नहीं जाएगी, बल्कि घर या कोर्ट में ही विवाह कार्यक्रम संपन्न करना होगा। मुख्य सचिव विजयवर्धन ने सोमवार से 17 मई तक लागू रहने वाले महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। पहले विवाह समारोह में इनडोर स्थानों में अधिकतम 30 लोगों और खुले स्थानों में अधिकतम 50 लोगों के एकत्रित होने की अनुमति थी।
इसके साथ ही दाह संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी थी। अब इस संख्या को घटाकर 11 कर दिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए सरकार की ओर से लगाया गया सप्ताह भर का लॉकडाउन सार्थक साबित हुआ है। इस अवधि में सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ आक्सीजन किल्लत से निपटने के लिए पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था की।
इस दौरान न केवल संक्रमण नियंत्रित हुआ, बल्कि रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ। इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने पाबंदियों को थोड़ा बढ़ाते हुए एक सप्ताह और सख्ती बरतने का फैसला लिया है। लॉकडाउन की शुरुआत में दो मई को प्रदेश में रिकवरी रेट 78.68 फीसद था जो कि अब बढ़कर 80.11 फीसद पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि कोरोना को हराकर घर लौटने वालों की तादाद अच्छी खासी बढ़ी है। यदि पाजिटिव रेट की बात की जाए तो यह दो मई को 6.89 फीसद था जो कि अब थोड़ा बढ़कर 7.86 फीसद हुआ है। हालांकि संक्रमण की दर में गिरावट आई है।