केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बुधवार को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, जो कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ रहे हैं। जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री यह बैठक करने जा रहे हैं उनमें जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना शामिल हैं। गौरतलब है कि देश में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी तक यह शुरू नहीं की जा सकी है। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में केंद्रीय मंत्री कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हो रही देरी के कारणों को लेकर बातचीत करेंगे।