त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार एवं माकपा के अन्य नेताओं पर दक्षिण त्रिपुरा जिले में एक दिन पहले हुए हमले की जांच का आदेश दिया है। आरोप है कि सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने माकपा नेताओं पर हमले किए।
मुख्यमंत्री ने 48 घंटे के भीतर घटना पर मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह की अगुआई में एक जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया और 48 घंटे के भीतर घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य माणिक सरकार ने कहा था- भाजपा के गुंडों ने मुझ पर हमला किया
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य माणिक सरकार ने सोमवार को कहा था कि भाजपा के पाले हुए गुंडों ने उनपर और दूसरे नेताओं पर हमले किए। माकपा नेता अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलने के लिए शांतिरबाजार गए थे।
माकपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार
आरोप है कि पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम के दौरान भी माकपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था।