अक्षय तृतीया पर लॉकडाउन ने राष्ट्रीय राजधानी के ज्वेलरी बाजार को तकरीबन पांच हजार करोड़ की चंपत लगाई है। लगातार यह दूसरा वर्ष है जब सबसे अधिक बिक्री वाले चंद दिनों में से एक अक्षय तृतीया लाकडाउन के बीच गुजर रहा है। पुरानी दिल्ली के प्रमुख ज्वेलरी व बुलियन बाजार कूचा महाजनी की गलियों में इस दिन ग्राहकों की लंबी कतारें लग जाती थीं। पुलिस का इंतजाम करना पड़ता था, पर इस वर्ष यह बाजार सन्नाटे में है। इसी तरह का हाल चांदनी चौक के दूसरे बाजार दरीबा कलां का है। करोलबाग, साउथ एक्स, लक्ष्मी नगर, उत्तम नगर व कनॉट प्लेस की ज्वेलरी दुकानों का है जो लॉकडाउन में अन्य दुकानों के साथ बंद पड़ी हैं।
बाजार के जानकारों के मुताबिक, अगर बाजारें खुली होती और कोरोना महामारी नहीं होती तो अकेले अक्षय तृतीया के दिन दिल्ली के ज्वैलर्स पांच हजार करोड़ रुपये का कारोबार करते। कुछ आनलाइन बुकिंग हुईं है, लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। दूसरे बुकिंग से मामले को बिक्री तक पहुंचने के दरम्यान चीजें बदल भी सकती है।