मौसम विभाग ने रविवार को एक चक्रवाती तूफान तौकते के दस्तक की भविष्यवाणी की है। बताया जा रहा है कि यह तूफान गुजरात, केरल, कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों में तबाही मचा सकता है। विभाग की तरफ से इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके मद्देनजर नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स ने इन इलाकों में अपनी टीमें तैनात कर दी हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में 24 टीमें पहले से ही तैनात की जा चुकी हैं और 29 टीमें स्टैंडबाय पर हैं।