UP Online Classes 2021: स्कूलों और कॉलेजों में 20 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस, उत्तर प्रदेश सरकार ने दी छूट

UP Online Classes 2021: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों – स्कूलों और कॉलेजों को 20 मई 2021 से ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने की छूट दे दी है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग के लिए लागू नहीं होंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने कोविड-19 सक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने पर 15 मई 2021 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

शिक्षण जारी रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं से प्रतिबंध हटा

कोविड-19 की अनियंत्रित स्थिति में भी राज्य के शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने की छूट देने के पीछे सबसे कारण छात्र-छात्रों के लिए शिक्षण की निरंरता बनाये रखने की आवश्यकता है। राज्य के संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से कई स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर बिना ऑनलाइन कक्षाओं के पढ़ाई जारी रखने में हो रही असुविधा का हवाला देते हुए इसे जारी करने की मांग कर रहे थे। छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने की छूट दे दी है।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित

दूसरी तरफ, राज्य सरकार ने इससे पहले यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के चलते लगभग एक माह के लिए स्थगित कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को पहले 20 मई 2021 तक के लिए और फिर राज्य सरकार के अगले आदेश तक के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा की गयी थी। हालांकि, राज्य में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा फिलहाल किये जाने की संभावना नजर नहीं आती है। राज्य में शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 12,547 नये मामले सामने आए और 281 मौतें हुईं थीं। हालांकि, सुरक्षात्मक उपाय के तबत राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 24 मई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।