ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी और कालाबाजारी के मामले में दिल्ली के एक फार्महाउस से गिरफ्तार नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट मे सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने उसे अंतरिम राहत देने से इनकार किया था। नवनीत कालरा को 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। अदालत ने सोमवार को उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। बता दें कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी मामले में फरार रेस्तरां कारोबारी नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने उसके साले समर कुरैशी के मोबाइल फोन लोकेशन व कालरा की दो लग्जरी कारों के नंबर के आधार पर पता करते हुए दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि नवनीत कालरा को मैदान गढ़ी थाना पुलिस की टीम ने रविवार देर रात गुरुग्राम के सोहना स्थित करण की खेरली गांव में बने आलीशान वाटिका फार्म हाउस से गिरफ्तार किया था। सोमवार को उसे थाने से ही साकेत कोर्ट में वर्चुअल तरीके से पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए कालरा के पांच दिन रिमांड की मांग की, इसपर महानगर दंडाधिकारी अर्चना बेनीवाल ने कालरा को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि छह मई को कालरा के खान मार्केट स्थित दो रेस्तरां से 524 आक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद होने के बाद वह भूमिगत हो गया था। एक दिन वह दिल्ली में ही लाजपत नगर व एक अन्य जगह पर छिपा रहा। उसके बाद दिल्ली छोड़कर गुरुग्राम में वह अपने ससुर मांस कारोबारी व इंडिया इस्लामिक सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के फार्म हाउस में जाकर छिप गया था। छतरपुर स्थित अपने फार्म हाउस से कालरा अपने परिवार के साथ दो लग्जरी कारों से भागा था। पुलिस से बचने के लिए उसने किसी चालक को साथ नहीं लिया था। फरार रहते हुए वह अपने घरेलू सहायक के फोन का इस्तेमाल कर रहा था। कुछ खास लोगों से वह फेसबुक और वाट्सएप काल के जरिये संपर्क में था। पुलिस को जांच के दौरान नवनीत कालरा की दोनों कार, जिनमें एक रॉल्स रॉयस भी थी, उसके नंबर का पता लग गया था। पुलिस ने जब कालरा के कुछ करीबियों पर नजर रखना शुरू किया तब पता चला कि उसका साला समर कुरैशी जो महीने दो महीने में एक बार अपने फार्म हाउस जाता था, पिछले एक हफ्ते में वह तीन बार फार्म हाउस गया था। उसकी लोकेशन से पुलिस को यह जानकारी मिली, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। एसआइ उमेश की टीम ने सोहना जाकर फार्म हाउस के आस पास रहकर कालरा की कारों पर नजर रखना शुरू किया। रविवार की रात कालरा की कार जब फार्म हाउस में घुसी तभी पुलिस टीम ने गुरुग्राम पुलिस के सहयोग से छापा मारकर उसे दबोच लिया।