टी20 क्रिकेट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा अब तक सिर्फ चार बल्लेबाजों ने ही छुआ है जिसमें क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, शोएब मलिक व डेविड वार्नर शामिल हैं। इनमें से तीन बल्लेबाजों यानी गेल ने 22 शतक, पोलार्ड ने एक शतक जबकि वार्नर ने 8 शतक लगाए हैं, लेकिन शोएब मलिक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बिना कोई शतक लगाए 10,000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो इसमें बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज फिलहाल शोएब मलिक हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धौनी भी शामिल हैं।
टी20 में बिना शतक लगाए शोएब ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में अब तक बिना एक भी शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं यही नहीं वो एक भी शतक लगाए बिना इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं। शोएब ने अब तक अपने करियर में कुल 417 मैचों की 389 पारियों में 37.06 की औसत से कुल 10,488 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 95 रन रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 125.99 का रहा है। क्रिकेट के इस प्रारूप में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर इयोन मोर्गन हैं जिनके नाम पर कुल 7004 रन दर्ज हैं। इस मामले में कुमार संगकारा तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 6937 रन बनाए थे तो वहीं रॉबिन उथप्पा इस मामले में 6861 रन के साथ चौथे जबकि एम एस धौनी 6858 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
टी20 क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-
शोएब मलिक – 10488 रन
इयोन मोर्गन – 7004 रन
कुमार संगकारा – 6937 रन
रॉबिन उथप्पा – 6861 रन
MS Dhoni – 6858 रन