CoronaVirus: हरियाणा में काेराेना वायरस का संक्रमण जारी है, लेकिन नए मरीजों की तुलना में करीब दोगुने लोग ठीक हो रहे हैं। इसके साथ ही वैक्सीनेशन भी जोर-शोर से जारी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अब लोग टीकाकरण को खूब तवज्जो दे रहे हैं। प्रदेश में 50 लाख लोगों ने टीकाकरण करा लिया है। बुधवार 49 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 70 हजार लोगों ने कोरोना की जांच कराई।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 6818 नए मरीज मिले, ,11 हजार 821 ठीक हुए, 153 की मौत
राज्य में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 6818 नए मरीज मिले हैं और 11 हजार 821 लोग ठीक हो गए। इस दौरान 153 लोगों की मौत भी हुई है। करनाल में 22, गुरुग्राम में 15, हिसार में 14, पानीपत में 10, अंबाला में नौ, भिवानी में आठ, कैथल और जींद में सात-सात, सोनीपत व यमुनानगर में छह-छह, फतेहाबाद व रेवाड़ी में पांच-पांच, सिरसा में चार, नूंह, झज्जर व कुरुक्षेत्र में तीन-तीन, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ व पलवल में दो-दो लोगों की मौत हुई है।
नए संक्रमितों की तुलना में करीब दोगुने लोगों के ठीक होने से रिकवरी रेट हुआ 89.14 फीसद
प्रदेश में नए संक्रमितों की तुलना में करीब दोगुने लोगों के ठीक होने से रिकवरी रेट लगातार बढ़ता हुआ 89.14 फीसद पर पहुंच गया है। संक्रमण की दर 8.50 फीसद और मृत्यु दर 0.99 फीसद है। प्रत्येक 10 लाख लोगों पर तीन लाख 34 हजार 801 लोगों की जांच की जा रही है।
पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 3002, फरीदाबाद में 874, सोनीपत में 659, हिसार में 853, अंबाला में 305, करनाल में 430, पानीपत में 909, रोहतक में 545, रेवाड़ी में 108, पंचकूला में 377, कुरुक्षेत्र में 170, यमुनानगर में 208, सिरसा में 687, महेंद्रगढ़ में 423, भिवानी में 298, झज्जर में 573, पलवल में 294, फतेहाबाद में 490, कैथल में 128, जींद में 397, नूंह में 19 और चरखी दादरी में 72 लोग ठीक हुए हैं।