Tauktae Cyclone से तबाह हुआ राखी सावंत का घर, बोलीं- ‘बालकनी की छत टूटी गई है और मैं बहुत परेशान हूं’

कोरोना महामारी के कहर के बीच अब चक्रवाती तूफान ताउते का आना लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत है। ताउते तूफान ने देश के कई शहरों में तबाही मचाई है​ जिसकी तस्वीरें काफी भयावह है। सोशल मीडिया पर ताउते की तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। आम से लेकर खास हर कोई इससे होने वाले नुकसान को लेकर दुख और चिंता जाहिर कर रहा है। इस तूफान ने कई स्टार्स के घर को भी नुकसान पहुंचाया है। इस तूफान की चपेट में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट राखी सावंत का घर भी आ गया है। अपने घर में हुए नुक्सान की जानकारी खुद राखी ने मीडिया से बात करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि रात उनकी बालकनी की छत गिरा दी गई, जिसे लेकर वह बेहद परेशान हैं।

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पूरी बातचीत का वीडियो शेयर किया। एक्ट्रेस के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं वह मीडिया से बातचीत में ताउते से हुए अपने घर के नुक्सान का दर्द बयां करती दिख रही हैं। वह कहती हैं, ‘मेरे छत टूट गया, टेरेस नहीं। पूरा छत बनाया था बालकनी का। मैं परेशान हूं, बहुत दुखी हूं। पूरा दिन छत से पानी गिरता रहा और मैं बाल्टी भर भर के घर से पानी निकाली रही। इसलिए पूरा दिन घर से मैं बाहर ही नहीं निकली, बहुत अपसेट हूं।’

राखी ने आगे कहा, ‘एक तो वैसे भी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है उस पर इसना तूफान, इतना पानी गिरा सब कुछ खराब हो गया। इतने पेड़-पौधे गिरे हैं ऐसे में ऑक्सीजन कैसे मिलेगा भला। पता नहीं क्या हो रहा है।’ राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।