Sarkari Pension का तेजी से बढ़ रहा ग्राफ, 23 फीसद नए लोगों ने हाथों हाथ लिया

Sarkari Pension Yojana में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ रही है। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के हालिया आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। आंकड़ों की मानें तो Pension Scheme में ग्राहकों की संख्‍या अप्रैल अंत तक 23 प्रतिशत बढ़कर 4.27 करोड़ तक पहुंच गई। इन योजनाओं का नाम नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अंशधारकों की संख्या एक साल पहले अप्रैल में 3.46 करोड़ थी।

तेजी से बढ़े Pension सदस्‍य

PFRDA के मुताबिक अप्रैल 2021 की समाप्ति तक उसकी विभिन्न योजनाओं से जुड़े ग्राहकों की संख्या अप्रैल 2020 के 346.01 लाख से 23.33 की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ 426.75 लाख तक पहुंच गयी। APY से जुड़े निवेशकों की संख्या अप्रैल 2021 की समाप्ति तक 33.23 प्रतिशत बढ़कर 2.82 करोड़ हो गई।

Asset under management बढ़ा

कारोबारी साल 2021-22 के पहले महीने की समाप्ति पर इन दोनों योजनाओं की Asset under management (AUM) 36 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 5.90 लाख करोड़ रुपए हो गई। इसमें से APY की हिस्सेदारी 16,136 करोड़ रुपए है और इसमें 47.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

रिटायर लोगों को फायदा

यही नहीं Retire लोगों को PFRDA ऐसा मौका दे सकता है, जिसमें National Pension System (NPS) में जमा उनके फंड को वे निकाल कर कहीं ज्‍यादा प्रॉफिट वाली जगह पर लगा सकें या किसी दूसरी जरूरत पर खर्च कर सकें। PFRDA के मुताबिक रिटायर लोगों को किसी Emergency या बेहतर रिटर्न देने वाले इंस्‍ट्रूमेंट में निवेश करने का मौका मिलना चाहिए।

इतनी रकम पर निकाल सकेंगे पैसा

PFRDA राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प के साथ आने पर विचार कर रहा है। इसके तहत वे अपना पूरा पैसा एक बार में निकाल सकेंगे, अगर पेंशन फंड में 5 लाख रुपये तक का कॉर्पस हो। मौजूदा स्थिति में यह सीमा 2 लाख रुपये की है। इसमें एक NPS ग्राहक पूरे पैसे निकाल सकता है। वर्तमान में केवल 60 प्रतिशत पेंशन रकम ही निकाली जा सकती है, जबकि 40 प्रतिशत योगदान को अनिवार्य रूप से रखा जाता है।