Khatron Ke Khiladi 11 में श्वेता को देखकर हैरान रह गए ‘महाभारत’ के ‘कृष्ण’, ‘कसौटी जिंदगी की’ के वक्त से हैं उनके हैं जबरा फैन

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ को लेकर इन दिनों दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इन दिनों शो के कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन पहुंच चुक हैं और शूटिंग कर रहे हैं। केपटाउन से लगातार सभी कंटेस्टेंट अपने फोटोज और वीडियो पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। फैंस इन कंटेस्टेंट के लेटेस्ट अपडेट्ड का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

इसी बीच अब ‘महाभारत’ में ‘कृष्ण’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता सौरभ राज जैन इन दिनों केपटाउन में हैं। सौरभ ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में स्टंट करते नजर आएंगे। इसी बीच सौरभ और श्वेता तिवारी के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजे से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शूटिंग के दौरान जब सौरभ ने श्वेता को देखा तो उनके लिए ये फैन मोमेंट था।

सौरभ राज जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केपटाउन से कुछ वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरें में सौरभ के साथ श्वेता तिवारी नजर आ रही हैं। सौरभ ‘कसौटी जिंदगी की’ के वक्त से ही श्वेता के जबरदस्त फैन है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि सौरभ, श्वेता तिवारी को देखकर हैरान होने वाला रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं श्वेता कैमरे की ओर देखते हुए सौरभ से अपना चेहरा छिपा रही हैं।

श्वेता संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सौरभ ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे आज भी याद है जब मैं 12वीं में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता था। साढ़े आठ बजते ही हम श्वेता जी को देखने के लिए अपने वार्डन की खिड़की के पास दौड़ पड़ते थे। ‘कसौटी जिंदगी की’ के वक्त हम सब के लिए वो आश्चर्य से भरी थीं। और मेरा विश्वास करो जब मैं उनसे इस शो में पहली बार मिला, तो मेरे पास मेरा फैन मोमेंट था।’

सौरभ ने आगे लिखा, ‘मैंने श्वेता को उन दिनों के बारे में बताया और वह बेशक हमेशा से ही इस तरह विनम्र थी। किसी ऐसे व्यक्ति के साथ स्क्रीन साझा करना सम्मान की बात है जिसे आपने स्क्रीन पर देखा और सराहा है।’ श्वेता और सौरभ की इन तस्वीरों और वीडियोज को फैंस काफ पसंद कर रहे हैं।