मां लक्ष्मी को सुख, समृद्धि, धन और वैभव की देवी कहा जाता है। धन की चाहत हर मनुष्य को होती है, लेकिन धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सबको नहीं मिलता है। लक्ष्मी जी को चंचला भी कहा गया है, चंचला का मतलब होता है, ऐसी देवी जो किसी भी एक जगह पर ज्यादा वक्त तक स्थिर नहीं रहती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार को लक्ष्मी जी का पूजन करने से वो प्रसन्न होती हैं, उनकी कृपा से घर में धन, वैभव और समृद्धि आती है। शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन माना गया है, साथ ही मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजन से धन की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप चाहें तो आज शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करें और व्रत रखें।
कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा
मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शाम का समय सर्वोत्तम माना गया है। शुक्रवार की शाम को स्नान कर के मां लक्ष्मी की पूजा शुरू करें। सबसे पहले पूजा की जगह को शुद्ध कर मां लक्ष्मी को फूल, इत्र और भोग चढ़ाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी की आरती करने के बाद घर के सभी लोगों में प्रसाद का वितरण करें और घर के मुख्य द्वार पर घी का दीप जलाएं। पूजा में मां लक्ष्मी को गुलाबी रंग के फूल जरूर चढ़ाएं, ऐसा करना शुभ माना जाता है।
पूजा का भोग घर में करें तैयार
लक्ष्मी पूजन के लिए अच्छा होगा कि आप कुछ मीठा घर में ही बनवा लें। मां लक्ष्मी को खीर और हलवे का भोग लगाएं, उन्हें मीठा बहुत पंसद है। भोग के बाद आरती करें, इस दौरान घर के सब लोग होंगे तो अच्छा होगा।
लक्ष्मी पूजन में ध्यान रखने वाली बातें
1. पूजन के दौरान माता लक्ष्मी के इस मंत्र जाप से मां प्रसन्न होती हैं। ‘मंत्र: ॐ श्रीं श्रीये नम:।’
2. ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी उन घरों में प्रवेश ही नहीं करती, जहां लड़ाई-झगड़े होते हैं या अशांति रहती है। लक्ष्मी का वास उन घरों में होता है, जहां प्रेम और सद्भाव होता है।
3. शास्त्रों में उल्लेख है कि मां लक्ष्मी का एक रुप अन्न भी है, हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि अन्न बिल्कुल भी बर्बाद न हो। साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि अन्न का कभी भी अपमान न हो।