CSIR-IMMT Recruitment 2021: सीएसआई में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के अग्रणी राष्ट्रीय संस्थान – खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमएमटी) ने सहायक एवं स्टेनो पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा वीरवार, 20 मई 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.02/2021) के अनुसार कनिष्ठ सचिवालय सहायक (सामान्य, वित्त एवं लेखा और भंडार एवं क्रय) और कनिष्ठ आशुलिपिक या जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 14 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीएसआईआर-आईएमएमटी द्वारा विज्ञापित ये सभी रिक्तियां स्थायी हैं।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईएमएमटी की ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, recruitment.immt.res.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया विज्ञापन जारी किये जाने के साथ ही यानि 20 मई से आरंभ हो चुकी है और उम्मीदवार 21 जून 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। ऑनलाइन सबमिट किये गये आवेदन की हार्ड कॉपी उम्मीदवारों को अपने हस्ताक्षर, प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियों और ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की रशीद के साथ 30 जून 2021 तक इस पते पर जमा कराना होगा – प्रशासन नियंत्रक, सीएसआईआर- खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान, पठानी सामंत तारामंडल के पास, आचार्य विहार, भुवनेश्वर – 751013 (ओडिशा)I