Indian railway news: 23 मई को ट्रेन टिकट रिजर्वेशन की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ें खबर, बच जाएंगे परेशानी से

Indian railway news:  यात्रियों को पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (Public Reservation System) से मिलने वाली सेवा रविवार मध्य रात्रि से साढ़े तीन घंटे के लिए बंद रहेगी। यात्रियों को उस दौरान रेल से संबंधित जानकारी हासिल करने में दिक्कत होगी। इन 3 घंटों से अधिक समय के दौरान यात्री टिकट भी बुक नहीं कर सकेंगे। इस बाबत रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरी मरम्मत के लिए 23 मई को रात 11:45 बजे से 24 मई तड़के 03:15 तक पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम को बंद रखने का फैसला किया गया है। जाहिर है इस दौरान  लोगों को रिजर्वेशन को लेकर दिक्कत आएगी। वहीं, रेलवे के मुताबिक, मरम्मत के लिए हमने ऐसा समय चुना है, जिससे लोगों को कम से कम से परेशानी हो।

भारतीय रेलवे द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्ट बनाने और पूछताछ सेवा बंद रहेगी। इस दौरान यात्रियों को 139 नंबर पर मिलने वाली सुविधा भी नहीं मिलेगी।

उत्तर रेलवे ने यात्रियों को ट्वीट करके यह जानकारी दी है। पीआरएस से यात्रियों को ट्रेन टिकट उपलब्ध कराया जाता है। इसी के माध्यम से यात्री 139 नंबर पर फोन और एसएमएस के जरिये आरक्षण व ट्रेन की स्थिति, पार्सल आदि के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। इस स्थिति में यात्रियों को 23 मई को रात जरूरी जानकारी पीआरएस बंद होने से पहले हासिल करनी होगी।

ऐसे करें ई-टिकट बुकिंग

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ई टिकट बुक कराने की सुविधा लंबे समय से दे रहा है। ई-टिकट का मतलब है समय की बचत और इसकी वैधता रेलवे बुकिंग काउंटर से जारी टिकट के समान ही होती है। यह अलग बात है कि ई-टिकट धारक को यात्रा के दौरान अपने साथ पहचान पत्र रखना आवश्यक होता है।