भोजपुर में ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौत:झारखंड के रहने वाले थे दोनों, सीमें​​​​​​​ट फैक्ट्री में काम करते थे; रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हादसा

भोजपुर में सिकरिया हॉल्ट के समीप अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। एक की मौत घटनास्थल पर जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।

दोनों झारखंड के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान लातेहार जिला के सुरली निवासी पंकज कुमार और नेसारूल अंसारी(18) के तौर पर हुई है। घटना दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड की है।

मृतकों के दोस्त नौशाद ने बताया कि सभी लोग रघुनाथपुर स्थित जे.के सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। काम खत्म करने के बाद दोनों बाजार करने गए थे। वापस लौटते समय सिकरिया हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। आरा रेल पुलिस से हादसे की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजन अस्पताल पुहंचे।

साजिश की आशंका

वहीं, नेसारुल अंसारी के चाचा हफीज ने बताया कि दोनों पांच दिन पहले लातेहार से काम करने यहां आए थे। दोस्तों ने बताया कि बाजार से लौटते समय हादसे के शिकार हो गए। लेकिन मुझे लगता है कि किसी ने लाकर जबरन ट्रैक पर लिटा दिया है।

पंकज 5 भाई-बहन में दूसरे नंबर था। जबकि नेसारुल तीन भाई और दो बहन में पांचवें नंबर पर था। पोस्टमार्टम के बाद रेल पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

E-Paper 2025