अजमेर में एक श्रमिक ने ठेकेदार और फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लापरवाही के चलते हुए हादसे में श्रमिक के कूल्हे की हड्डी और पांच पसलियां टूट गई। श्रमिक ने करीब 1 महीने बाद आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने ठेकेदार और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीनशेड का काम करने बुलाया था श्रमिक
आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी अशोक बिंदवाल की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि 11 जुलाई को उसके साथी ठेकेदार महेंद्र द्वारा फोन कर उसे बालाजी टूल्स मशीन पर बुलवाया था। उसे टीन शेड का काम करने के लिए ठेकेदार द्वारा बोला गया। ठेकेदार को कार्य खतरनाक होने पर मना कर दिया था। लेकिन वहां मौजूद फैक्ट्री मालिक अमित ने उसे विश्वास में लेकर काम करने के लिए कहा गया था।
पसलियां टूट गई थी
पीड़ित ने बताया कि उसने शेड पर काम करने के लिए गया तो शेड टूट गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ठेकेदार और फैक्ट्री मालिक हॉस्पिटल ले गए और उसे भर्ती करवाया। हादसे में उसकी कूल्हे की हड्डी और पांच पसलियां टूट गई। ठेकेदार और फैक्ट्री मालिक के द्वारा उसका पूरा इलाज करवाने की जिम्मेदारी ली गई थी।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि लेकिन ठेकेदार और फैक्ट्री मालिक कोई भी आज तक अस्पताल नहीं पहुंचा था। उससे जोखिम भरा काम करवाया गया। लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।