NEET UG चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट बढ़ी:अब 11 अगस्त तक करें सीट लॉक; तकनीकी समस्याओं के कारण MCC का फैसला

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने NEET UG 2025 के लिए राउंड 1 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग सुविधा को 11 अगस्त, 2025 तक बढ़ा दिया है। ये निर्णय कैंडिडेट्स की डिमांड और कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण लिया गया।

दरअसल कुछ कैंडिडेट्स को MCC पोर्टल पर चॉइस लॉकिंग में लगातार दिक्कतें आ रही थी। ऐसे में उनकी डिमांड थी कि इसकी लास्ट बढ़ाई जाए।

अब चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग फैसिलिटी 11 अगस्त 2025, रात 11:59 बजे तक उपलब्ध है।

इससे पहले, MCC ने चॉइस फिलिंग की समय सीमा को 7 अगस्त, फिर 9 अगस्त तक बढ़ाया था। शुरू में, राउंड 1 की चॉइस फिलिंग 4 अगस्त को खत्म होने वाली थी।

जल्द जारी होगी सीट एलोकेशन रिजल्ट की डेट

इससे पहले राउंड 1 के सीट एलोकेशन का रिजल्ट 11 अगस्त को घोषित होने थे, लेकिन चॉइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ने के कारण रिजल्ट की तारीख में बदलाव की संभावना है। नई तारीख की घोषणा जल्द ही MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएगी।

MBBS और BDS कोर्सेस के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है MCC

MCC NEET UG 2025 के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रही है। ये काउंसलिंग देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य रिलेटेड मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए है।

MCC के काउंसलिंग का दायरा:

  • 15% आल इंडिया कोटा (AIQ) सीटें
  • AIIMS, JIPMER, BHU और AMU जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 100% सीटें
  • डीम्ड यूनिवर्सिटीज की MBBS और BDS सीटें
  • ESIC के मेडिकल कॉलेजों की सीटें
  • AFMC, पुणे में MBBS कोर्स के लिए काउंसलिंग
  • सेंट्रल इंस्टीट्यूशन्स में B.Sc नर्सिंग कोर्स के लिए काउंसलिंग

NEET UG 2025 ऐसे लें काउंसलिंग में हिस्सा

MCC ने 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और चॉइस फिलिंग प्रोसेस शुरू की थी।

MCC ने अपने नोटिस के मुताबिक, सभी इंस्टीट्यूट्स और कॉलेजों को निर्धारित टाइम-टेबल का कड़ाई से पालन करना होगा। काउंसलिंग प्रोसेस के दौरान सभी इंस्टीट्यूट्स और कॉलेजों को शनिवार, रविवार और सभी गजटेड छुट्टियों को नियमित वर्किंग डेज के रूप में मानने का निर्देश भी दिया है।

E-Paper 2025