गोरखपुर में बेटियों के सामने मां ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। मां को लटका देख दोनों मासूम बेटियां चिल्लाने लगीं। पहले खुद फंदे से उतारने की कोशिश कीं, जब नहीं उतार पाईं तो दौड़ते हुए मोहल्ले के लोगों से कहा – मेरी मां को बचा लो, नानी ने उन्हें डांटा है। वह नाराज होकर गले में फंदा लगा ली हैं।
आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।
नातिन ने मां की नानी से की थी शिकायत
चिलुआताल थाना क्षेत्र के नौतन गांव में पूजा अपने दो बच्चियों के साथ रहती थी। वह पूजा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के घरों में सफाई का काम करती थी। सोमवार सुबह 8 बजे बड़ी बेटी अंजली (13) से खाना बनाने को लेकर उसकी बहस हुई।
इसके बाद पूजा ने अंजली को एक थप्पड़ मार दिया। अंजली ने रोते हुए मऊ में रहने वाली अपनी नानी से फोन पर शिकायत कर दी। नानी ने पूजा को फोन कर डांट लगाई। बेटी के मुताबिक, इसके बाद मां हम लोगों पर गुस्सा करने लगीं।
दोपहर करीब ढाई बजे मां कमरे में फंदा बना रही थीं, जिसे मैंने और मेरी बहन मीठी (7) ने देख लिया। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी और लटक गईं। हमने उन्हें हिलाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद हम दोनों बहनें मदद के लिए मोहल्ले में दौड़ीं और लोगों से कहा- मेरी मां को बचा लो, वह फंदे से लटकी हुई हैं।
चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी
बच्चियों की आवाज सुनकर बगल के घर से नितेश बाहर निकले, जो पास में एक घर में निर्माण कार्य करा रहे थे। वह दौड़कर पूजा के घर पहुंचे और निर्माण में लगे मजदूरों को बुलाया। मजदूरों की मदद से फंदा काटकर पूजा को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। नितेश ने चिलुआताल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दोनों बच्चियों को सुरक्षित अपनी निगरानी में ले लिया।
डेढ़ साल पहले महिला की पति की हो गई थी मौत
चिलुआताल थाना प्रभारी ने बताया कि साल 2014 में पूजा के पति सोनू ने नौतन में घर बनवाया था। वह ऑटो चलाते थे, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले बीमारी से उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद पूजा ही दोनों बच्चियों की परवरिश कर रही थी। अचानक उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।