कटिहार के रोशना थाना क्षेत्र के लाभा गांव में बकरी चोरी का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह श्याम मंडल की बकरी चोरी हुई। श्याम मंडल ने अपने सहयोगियों की मदद से चोरों को पकड़ लिया।
चोरी में शामिल दो लोगों में जोडगा गांव का गोबिंद परिहार (35) और लाभा गांव का 12 साल का नाबालिग है। पूछताछ में पता चला कि गोबिंद ने बकरी को गांव में ही 1800 रुपए में बेच दिया। उसने नाबालिग को चोरी में मदद करने के लिए 100 रुपए दिए।
रस्सी से बांधकर आरोपियों को रखा
गांव के सरपंच असगर अली खान के अनुसार, बकरी लोगों की आस्था से जुड़ी है। लोग इसे चढ़ावा देने के लिए पालते हैं। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात तक रस्सी से बांधकर रखा और बाद में रोशना थाने की पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।