ट्रम्प का दावा- भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 6-7 विमान गिरे:दोनों परमाणु युद्ध के लिए तैयार थे, मैंने विवाद सुलझाया; 6 महीने में 6 जंग रुकवाईं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा बड़ा टकराव टाल दिया, जो परमाणु युद्ध में बदल सकता था।

ट्रम्प ने कहा-

भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एक-दूसरे को गिरा रहे थे। छह-सात विमान गिराए गए। हालात इतने तनावपूर्ण थे कि वे शायद परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने तक तैयार थे, लेकिन हमने यह मामला सुलझा लिया।

ट्रम्प ने यह बयान व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में दिया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पिछले 6 महीनों में 6 युद्ध खत्म कराए हैं।

10 मई को उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी थी। इसे ट्रम्प ने उनके प्रयासों का नतीजा कहा था।

ट्रम्प ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी

ट्रम्प ने आगे अपने बयान में भारत पर 50% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने और रूस से तेल आयात करने पर एक्स्ट्रा पेनल्टी लगाने की धमकी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदकर उसे खुले बाजार में बेचकर मुनाफा कमा रहा है, जिससे यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा मिल रहा है। ट्रम्प ने चेतावनी देते हुए कहा,

अगर वे युद्ध मशीन को ईंधन देंगे, तो मैं खुश नहीं रहूंगा।

ट्रम्प अब तक भारत पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ और रूस से तेल आयात करने पर 25% पेनल्टी लगा चुके हैं। इससे भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया है। रेसिप्रोकल टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो गया है, जबकि पेनल्टी 27 अगस्त से लागू होगी।

ट्रम्प यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बातचीत के लिए आज अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने जा रहे हैं। इसे लेकर भी ट्रम्प ने बयान दिया।

संघर्ष को लेकर भारत-पाकिस्तान के दावे…

एयरफोर्स चीफ बोले-ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिराए

भारत के एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने 9 अगस्त को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान गिराए गए थे। इसके अलावा एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया। यह सतह से हवा में टारगेट हिटिंग का अभी तक का रिकॉर्ड है।

एपी सिंह बेंगलुरु के HAL मैनेजमेंट अकादमी ऑडिटोरियम में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर के 16वें सीजन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया, पाकिस्तान हमारा एयर डिफेंस सिस्टम नहीं भेद पाया।

पाकिस्तानी PM बोले थे- 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। 7 मई को ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में दावा किया था कि हमने भारत के हमले के जवाब में कार्रवाई की, जिसमें 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया। पांच विमानों में 3 राफेल थे। बाद में पाकिस्तान 6 भारतीय विमान गिराने का दावा करने लगा था।

पाकिस्तान ने 11 जुलाई को दोबारा भारत के 6 लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा किया था। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने प्रेस ब्रीफिंग में भारत को लड़ाकू विमान गंवाने की बात मानने को कहा था।

अली खान ने कहा- भारत को काल्पनिक कहानियों का सहारा लेने के बजाय यह स्वीकार करना चाहिए कि भारत के छह लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया और दूसरे मिलिट्री ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा।

CDS चौहान बोले थे- मुद्दा यह नहीं कि कितने विमान गिरे, बल्कि क्यों गिरे

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने मई में ब्लूमबर्ग के साथ बातचीत में विमान मार गिराए जाने का जिक्र किया था। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि किसके और कितने विमान गिरे।

ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में CDS ने कहा था असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा। भारत ने अपनी गलतियों को पहचाना, उन्हें जल्दी सुधारा और फिर दो दिन के भीतर दुश्मन के ठिकानों को लंबी दूरी से निशाना बनाकर एक बार फिर प्रभावी तरीके से जवाब दिया।

पाकिस्तान के 6 भारतीय जेट गिराने के दावों को लेकर CDS चौहान ने कहा था- बिल्कुल गलत है। गिनती मायने नहीं रखती, बल्कि यह मायने रखता है कि हमने क्या सीखा और कैसे सुधार किया। इस संघर्ष में कभी भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नौबत नहीं आई, जो कि एक राहत की बात है।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानिए….

भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में अटैक किया थे। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था।

E-Paper 2025