70 साल की महिला ने अपने 75 साल के चचेरे भाई मो. अनवर पर रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया है। यह मामला बिहार राज्य महिला आयोग पहुंचा है।
महिला बेगूसराय के बखरी थाना इलाके की रहने वाली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका चचेरा भाई अपने दोनों बेटों और एक व्यक्ति के साथ रात के अंधेरे में घर में घुसा और उनके साथ, उनकी दोनों बेटी और बहू की भी इज्जत लूटने की कोशिश की।
रात में अचानक अपने बेटों के साथ घर में घुसा आरोपी
अख्तरी ने कहा कि 6 जून 2024 को रात 10 बजे मैं अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोई हुई थी। अचानक मेरे घर का दरवाजा पीटने की आवाज आई। पीटने की आवाज सुनकर जैसे ही दरवाजा खोला तो देखा कि अपने-अपने हाथ में लाठी-डंडा लिए दारू के नशे में धुत मो० अनवर, मो० शमशेर, मो० सद्वाम और मो० मेहराज दरवाजे पर खड़े थे। वे मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए अंदर घुसे। उस वक्त घर में मेरी बेटी अजीमा खातून, शैरुन खातून और बहु खुशबू खातून थी।
बेटी और बहू को बाल पकड़कर घर से बाहर खींचा
मो० अनवर ने अपने साथ आए शमशेर, सद्वाम, मेहराज को आदेश दिया कि इसकी बेटी का इज्जत लूट लो। तभी उक्त नामित लोगों ने मेरी बेटियों का इज्जत लुटने का प्रयास किया। मेरे साथ भी उन्होंने रेप करने की कोशिश की। मेरे विरोध करने पर उन्होंने हमलोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की और हमारी दोनों बेटी और बहू को बाल पकड़कर घर से खींचते हुए बाहर जमीन पर उठाकर पटक दिया तथा पहने हुए कपड़े को पकड़ा, जिसके कारण वह फट गया और मेरी बहू-बेटी नग्न हो गई।
घर में एक भी मर्द नहीं रहते
जोर-जोर से हल्ला करने पर अगल-बगल के बहुत सारे लोग जुट गए, जिसने घटना को देखा और मुझे बचाया। लोगों के आ जाने के कारण वे लोग भाग गए। इसकी सूचना बखरी थाने को दी। लेकिन, रात होने की वजह से पुलिस नहीं आई। सुबह फिर से थाना जाकर गुहार लगाई। लेकिन, थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की। घर में एक भी मर्द नहीं है। पति का इंतकाल हो गया है। बेटा दूसरे राज्य में मजदूरी करता है। इसलिए भय बना हुआ है। अब यह महिला इंसाफ के लिए बिहार राज्य महिला आयोग पहुंची है।
बेगूसराय में कैंप के दौरान दिया था आवेदन
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा कि 26 जून को जब हमने बेगूसराय में कैंप लगाया था तब इस महिला ने आवेदन दिया था। इस मामले की यह दूसरी सुनवाई थी। उनका आरोप है कि उनके चचेरे भाई सहित अन्य चार व्यक्तियों ने उनके, उनके दोनों बेटियों और बहू के साथ गाली-गलौज की, मारपीट भी की और फिर रेप करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। अब केस की अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।
महिला की कहानी की सत्यता के लिए एसपी को पत्र लिखा
उन्होंने आगे कहा कि इस केस में हम लोगों ने दोनों पक्षों से बातचीत की। यह जानने की कोशिश की कि महिला द्वारा कही जा रही कहानी सही है या नहीं। इस कहानी को लेकर हमने संबंधित एसपी को पत्र लिखा है कि वे संबंधित थाने में जाकर केस की सत्यता की जांच करें। हमें उस गांव के सरपंच का भी पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि अख्तरी ने अपना केस वापस ले लिया है। यह दोनों बातें विरोधाभास है। अगर वे सही है तो फिर महिला आयोग में केस नहीं आनी चाहिए।
अख्तरी का एक बेटा आपराधिक कामों में लिप्त
दूसरी ओर आरोपी मो० अनवर का कहना है कि महिला अख्तरी उसकी चचेरी बहन है। इसके साथ कभी कोई झंझट नहीं हुआ है। दरअसल, अख्तरी के तीन बेटे हैं। इसमें से दो अच्छा और एक अपराधिक कामों में लिप्त है।उसकी बैठकी सही लोगों के साथ नहीं है। इसे लेकर हमारी कई बार बहस भी हुई है। इसका विरोध किया तो उसकी प्रतिक्रिया इस तरह केस में फंसा रही है।