ट्रम्प बोले- युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करते रहेंगे:जेलेंस्की चाहें तो जंग तुरंत रुक सकती है; थोड़ी देर में पुतिन को फोन करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बैठक का नतीजा चाहे जो भी रहे वो यूक्रेन का समर्थन करते रहेंगे।

एक पत्रकार ने ट्रम्प को उनका पुराना बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था, ‘अगर जेलेंस्की चाहें तो जंग तुरंत खत्म हो सकती है।’ इस पर ट्रम्प ने कहा कि उन्हें अब भी ऐसा लगता है।

ट्रम्प थोड़ी देर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे। वहीं, आज उनका यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक का भी प्लान है। इस मुलाकात का एजेंडा रूस-यूक्रेन जंग रोकना है।

E-Paper 2025