रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर के सेट पर फूड पॉइजनिंग से 120 क्रू मेंबर्स की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सभी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा है। फिल्म की शूटिंग लेह में चल रही थी, जहां 17 अगस्त को 600 लोगों के लिए खाना बना था। खाना खाने के ठीक बाद 120 लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भर्ती करवाया गया। अस्पताल ने इस घटना की जानकारी लेह पुलिस, जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को दी, जिसके बाद फूड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
इस मामले में अब AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिशन) ने सख्त जांच की मांग की है। एसोसिएशन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘एसोसिएशन लेह में चल रही धुरंधर की शूटिंग में हुई शॉकिंग घटना से गहरी चिंता में है, जहां 150 वर्कर्स को फूड पॉइजनिंग हो गई। लीडिंग एक्टर रणवीर सिंह की मौजूदगी और हाई बजट होने के बावजूद ये बेहद दुखद है कि सेट पर स्वच्छ और सुरक्षित खाने जैसी बेसिक जरुरतों की अनदेखी की गई।’
एसोसिएशन का कहना है कि फिल्म के प्रोड्यूसर और फायनेंसर पैसे बचाने के लिए खाने की क्वालिटी से समझौता करते हैं और वर्कर्स को अस्वच्छ खाना परोसकर उनकी जान खतरे में डालते हैं।
नोट में आगे लिखा गया है, ‘लगभग हर शूटिंग के सेट पर दो अलग-अलग डाइनिंग टेबल होते हैं, एक मजदूरों के लिए और दूसरा प्रोड्यूसर, प्रोडक्शन टीम और एक्टर्स के लिए। मजदूरों को घटिया और अस्वास्थ्यकर खाना परोसा जाता है, जबकि हाई क्वालिटी फूड प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स के लिए रखा जाता है। ये खुला भेदभाव दर्शाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में मजदूरों की सेहत और सम्मान को कितना कम महत्व दिया जाता है।’
आगे लिखा गया है, ‘AICWA सख्ती से मांग करता है कि प्रोड्यूसर और धुरंधर प्रोडक्शन हाउस इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लें और ये सुनिश्चित करें कि सभी प्रभावित वर्कर्स को बेहतरीन अस्पतालों में तत्काल और सही मेडिकल ट्रीटमेंट मिले।’
बताते चलें कि फिल्म धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे हैं और आदित्य धर ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, संजय दत्त, आर.माधवन और अक्षय खन्ना अहम किरदारों में हैं। ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है।