मायावती को मम्मी कहने वाले यूट्यूबर पर गाजियाबाद में FIR:अब हाथ जोड़कर माफी मांगी, अखिलेश को पापा कहकर iPhone मांगा था

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती को मम्मी कहने वाले गाजियाबाद के यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार पर FIR हुई है। गाजियाबाद के बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने बुधवार देर रात शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

कहा- यूट्यूबर ने बयान से पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान किया है। कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। ऐसे में यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। FIR होने के बाद यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। कहा- मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। भविष्य में दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा।

दरअसल, यूट्यूबर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह कह रहा है- मायावती मम्मी… मेरे को आप बहुत याद आती हो। मैं आपको बहुत याद करता हूं। मम्मी… आप कहां चली गई हो।

FIR में क्या लिखवाया, हूबहू पढ़िए

इंस्टाग्राम आईडी puneetsuperr_star से पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें गाजियाबाद भोपुरा का रहने वाला यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर अपनी वीडियो के साथ लगाकर मम्मी-मम्मी का संबोधन करते हुए दिख रहा है।

उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस वजह से बसपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष देश में बहनजी के नाम से जानी जाती हैं। यूट्यूबर ने अपनी हरकत से उनका अपमान किया है। पुनीत ने समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है। उसके इस कृत्य के लिए कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी अभद्र टिप्पणी न कर सके।

FIR के बाद यूट्यूबर बोला- ऐसी गलती फिर नहीं करूंगा

FIR होने के बाद यूट्यूबर ने वीडियो जारी किया। इसमें वह कह रहा है- नमस्कार मेरे दोस्तों। कल रात मैंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी पर एक वीडियो बनाया था। मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। भविष्य में दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं होगी… जय श्रीराम।

अखिलेश को पापा कहकर वीडियो बनाया था

पुनीत ने इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी वीडियो बनाया था। कहा था- अखिलेश पापा, क्या आप अपने इस बेटे को iPhone 16 Pro Max नहीं दिलवा सकते हैं? पापा… पापा दिलवा दो प्लीज पापा।

इसके अलावा एक और वीडियो बनाया था, जिसमें कहा था- मोदी और अमित शाह दोनों मेरे पापा हैं। इन्होंने भूखे रहकर देश चलाया है। राहुल गांधी और केजरीवाल को भी पापा कहा था।

इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स

पुनीत के यूट्यूब पर 24 हजार और इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाता है। वह अक्सर भिखारियों के साथ बैठकर उनका मजाक उड़ाता है। कहता है- चाचा इतने काले क्यों हो गए। उसने यूट्यूब पर कीचड़ में लेटने और ब्रेड या खाने की चीजों में कीचड़ मिलाकर खाने का वीडियो भी डाला है।

E-Paper 2025