हिसार HAU में छात्रों और पुलिस के बीच टकराव:4 छात्र घायल, कूलर लगाने पर विवाद, आज विधानसभा गूंज सकता है मामला

हिसार में स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के आंदोलनरत छात्रों और पुलिस के बीच वीरवार रात करीब 9 बजे टकराव हो गया। विवाद रात को धरनास्थल पर कूलर लगाने को लेकर हुआ। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों से धरना स्थल से उठाना शुरू कर दिया।

इस संघर्ष में छात्रों को चोटें भी आई हैं, जिनको सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं गुस्साए छात्र हाथों तिरंगा में लेकर राजगढ़ रोड पर आ गए और कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। बाद में साइड में खड़े होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह छात्रों को चोटें मारी है।

वहीं इससे पहले दिन में छात्रों की तरफ से गेट नंबर 4 पर हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान मनोज नाम छात्र ने अपनी डीएमसी हवन कुंड में जला दी। छात्रों की मुख्यमंत्री के आगमन पर बातचीत भी नहीं हो पाई।

वहीं रात तक पुलिस और छात्रों के बीच तनाव बना रहा। वहीं छात्रों से मारपीट का मामला आज विधानसभा में गूंज उठता है। इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला, कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने छात्रों से फोन पर बात की है और आज इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है।

20 अगस्त से धरने पर बैठे हैं छात्र

एचएयू के छात्रों ने 5 मांगों को लेकर 20 अगस्त से धरना शुरू किया था। इसमें वीरवार को 6 छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वीरवार को दिन में छात्रों की तरफ से हवन यज्ञ किया गया। करीब 30 मिनट तक हवन करने के बाद छात्र मनोज ने अपनी डीएमसी को हवन की समाप्ति पर स्वाह कर दिया।

छात्रों की तरफ से एचएयू में मुख्यमंत्री नायब सिंह के आगमन के चलते उनसे मुलाकात की इच्छा जताई थी, लेकिन वह बातचीत नहीं हो पाई। उसके बाद धरना निरंतर जारी रहा।

कूलर लगाना चाह रहे थे छात्र

रात को करीब 9 बजे छात्रों की तरफ से धरने पर कूलर लेकर आए। वह कूलर लगा रहे थे तो पुलिस ने उनको वह लगाने से मना कर दिया। छात्रों की तरफ से रात के समय मच्छर होने के कारण कूलर लगाने की बात कहीं।

इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती उनके कूलर छीन लिए और लेकर चले गए। इस दौरान एक कूलर भी टूट गया। छात्रों और पुलिस के बीच बढ़े विवाद के बाद किसान संगठन के नेता भी मौके पर पहुंच गए। छात्रों ने इसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

E-Paper 2025