भोपाल वालों मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता:मटकी फोड़ महोत्सव में सुनील शेट्‌टी ने बोला डायलॉग; सीएम ने गाया- गोविंदा आला रे…

भोपाल वालों मैं तुम्हें भूल जाऊं.. यह हो नहीं सकता.. और तुम मुझे भुला दो.. ये मैं होने नहीं दूंगा।… भोपाल में मंच से एक्टर सुनील शेट्‌टी ने जब ये डायलॉग बोला तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा।

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्‌टी शनिवार को राजधानी के करोंद चौराहे पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए। उन्होंने कहा- एमपी तो मेरा आना होता ही है। मैं यहां हर साल फॉरेस्ट देखने आता रहा हूं। सीएम साहब को मुबारकबाद देना चाहता हूं, इतना प्यारा स्टेट, जो देश के दिल में बसा है। इसके अलावा मैं महाकाल के दर्शन के लिए भी आता हूं।

सुनील शेट्‌टी ने अपना लोकप्रिय डायलॉग ‘अन्ना 24 घंटे चौकन्ना’ और ‘यह धरती मेरी मां है’ भी बोला। साथ ही ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगवाए।

इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने इंडियन आइडल फेम गायक सवाई भट्‌ट के साथ ‘गोविंदा आला रे…, ‘छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल.. भजन गाए।

कर्बला टीम ने फोड़ी मटकी, एक लाख का इनाम जीता

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर साल प्रदेशभर से कई जिलों की टीमें भाग लेती हैं। बड़ी संख्या में युवाओं की टोली मटकी फोड़ने के लिए जुटती हैं। इस बार भी दर्जनों टीमें प्रतियोगिता में शामिल हुई हैं। मटकी फोड़ने पर भोपाल की कर्बला टीम को 1 लाख रुपए का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।

E-Paper 2025